रंग – कविता – रवि कुमार

सामान्य

रंग
(a poem by ravi kumar, rawatabhata)

रंग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं
इसलिए भी कि
हम उनमें ज़्यादा फ़र्क कर पाते हैं

कहते हैं पशुओं को
रंग महसूस नहीं हो पाते
गोया रंगों से सरोबार होना
शायद ज़्यादा आदमी होना है

यह समझ
गहरे से पैबस्त है दिमाग़ों में
तभी तो यह हो पा रहा है
कि
जितनी बेनूर होती जा रही है ज़िंदगी
हम रचते जा रहे हैं
अपने चौतरफ़ रंगों का संसार

चहरे की ज़र्दी
और मन की कालिख
रंगों में कहीं दब सी जाती है

०००००
रवि कुमार

एक प्रतिक्रिया »

  1. बहुत अच्छा । बहुत सुंदर प्रयास है। जारी रखिये ।

    हिंदी को आप जैसे ब्लागरों की ही जरूरत है ।

    अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, निबंध इत्यादि डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया इस ब्लॉग पर पधारें । इसका पता है :

    http://Kitabghar.tk

  2. sunder… ati sunder..

    गोया रंगों से सरोबार होना
    शायद ज़्यादा आदमी होना है

    जितनी बेनूर होती जा रही है ज़िंदगी
    हम रचते जा रहे हैं
    अपने चौतरफ़ रंगों का संसार…. these lines are just awesome..

  3. ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.

    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

  4. यह समझ
    गहरे से पैबस्त है दिमाग़ों में
    तभी तो यह हो पा रहा है
    कि
    जितनी बेनूर होती जा रही है ज़िंदगी
    हम रचते जा रहे हैं
    अपने चौतरफ़ रंगों का संसार

    चहरे की ज़र्दी
    और मन की कालिख
    रंगों में कहीं दब सी जाती है
    Sundar rachana!

  5. बहुत सुन्दर कविता है. गहरा अर्थ समेटे. क्या बात कही है,
    “चहरे की ज़र्दी
    और मन की कालिख
    रंगों में कहीं दब सी जाती है”

  6. .
    .
    .
    गोया रंगों से सरोबार होना
    शायद ज़्यादा आदमी होना है

    यह समझ

    गहरे से पैबस्त है दिमाग़ों में
    तभी तो यह हो पा रहा है
    कि
    जितनी बेनूर होती जा रही है ज़िंदगी
    हम रचते जा रहे हैं
    अपने चौतरफ़ रंगों का संसार

    क्या लिखा है दोस्त,
    सीधी सर पर ही ठोंक दी है कील…
    आभार!

  7. बहुत मौलिक कविता है… अंतर्दृष्टि से उपजी ऐसी कविता लैंडमार्क हो जाती हैं… एक सार्थक वक्तव्य सा लग रहा है… शुक्रिया…

  8. ये बहुत गंभीर बात कही आपने

    ” रंग बहुत महत्वपूर्ण होते हैं
    इसलिए भी कि
    हम उनमें ज़्यादा फ़र्क कर पाते हैं

    कहते हैं पशुओं को
    रंग महसूस नहीं हो पाते
    गोया रंगों से सरोबार होना
    शायद ज़्यादा आदमी होना है ”

    शीर्षक से लगा कि रंगों के प्रति किसी मनोवैज्ञानिक दर्शन को प्रस्तुत करना चाहते हैं
    लेकिन कविता में मुझे बयान मिल गया

    यह समझ
    गहरे से पैबस्त है दिमाग़ों में
    तभी तो यह हो पा रहा है
    कि
    जितनी बेनूर होती जा रही है ज़िंदगी
    हम रचते जा रहे हैं
    अपने चौतरफ़ रंगों का संसार

    रचना की अंतिम पंक्तियाँ बहुत गहरी नहीं रह सकी..मगर अन्य दो पंक्तियों से अच्छे से सम्बद्ध हैं…वैसे ठीक भी है…मेरी शायद आपकी एक कविता के प्रति एक शिकायत रही है कि, मानसिक स्थिति को समझे बिना कविता को अच्छा बुरा कहना सिर्फ कविता के बारे में कहना है…वास्तव में कवि को भी सामने रखने का जिम्मा भी कविता का ही हैं..इस कविता में जो बिम्ब हैं…वो किसी ख़ास का अधिकार नहीं है, ये तो वैचारिक योजना है, जो सबके मन में चलती है, चल रही है…इसीलिए रचना पसंद आई..क्यूंकि मैं ने इसके साथ खुद को जोड़कर..सफल पाया…

    वो कहा है न धूमिल ने…

    भट्टियाँ सभी जगह हैं
    सभी जगह लोग ठोंकते फिरते हैं कील
    कि अनुभव ठहर सकें
    अक्सर लोग बुनते हैं आपस में गहरा तनाव
    कि उनके अनुभव ठहर सकें…

    Nishant kaushik

  9. कहते हैं पशुओं को
    रंग महसूस नहीं हो पाते
    गोया रंगों से सरोबार होना
    शायद ज़्यादा आदमी होना है

    बहुत बेहतर दृष्टिकोण

    चहरे की ज़र्दी
    और मन की कालिख
    रंगों में कहीं दब सी जाती है

    तभी तो रंगीलो राजस्थान की दीवानी मीरां के मुंह से रेदास के ढिग सहज ही निकल पड़ा था ‘‘री हौं तो रंग गी ’’

Leave a reply to aradhana जवाब रद्द करें