वह फिर से हवा सा फुर्रsss हो रहा है

सामान्य

फ़लक भी ख़ौफ़ज़दा है उससे
( a poem by ravi kumar, rawatabhata )

एक बच्चा
किवाड़ की दराज़ से बाहर झांका
और गुलेल हाथ में लिए
हवा सा फुर्र हो गया
पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी की तरफ़

बस्ती की जर्जर चौखटों में
ख़ौफ़ तारी हो गया

कोई दहलीज़ नहीं लांघता
पर यह सभी जानते हैं
वह अपनी अंटी में सहेजे हुए
छोटे छोटे कंकरों से
सितारों को गिराया करता है

चट्टानों को बिखराकर लौटती
उसकी मासूम किलकारियां
मुनांदी की मुआफ़िक़
हर ज़ेहन में गूंज उठती हैं

ज़मीं तो ज़मीं
फ़लक भी ख़ौफ़ज़दा है उससे
वह आफ़्ताब को
गिरा ही लेगा बिलआख़िर

वह फिर से
हवा सा फुर्रsss हो रहा है

०००००

रवि कुमार

फ़लक : आसमान, आफ़्ताब : सूर्य, बिलआख़िर : अंततः

( यह कविता, ब्लॉग की शुरूआत में ही पहले भी यहां प्रस्तुत की जा चुकी है )

19 responses »

  1. Ravi Bhai, Kamal ki rachana hai.चट्टानों को बिखराकर लौटती
    उसकी मासूम किलकारियां/वह आफ़्ताब को
    गिरा ही लेगा बिलआख़िर. Bachapan ko abhi yahi khulapan chahiye abhivayakti ke liye.

  2. लीग से हट रची रचना , आशावादी , विचारों की सुंदर अभिव्यक्ति , बधाई की परिधि से बाहर …

  3. कोई दहलीज़ नहीं लांघता
    पर यह सभी जानते हैं
    वह अपनी अंटी में सहेजे हुए
    छोटे छोटे कंकरों से
    सितारों को गिराया करता है

    behatar panktiyan! uttam…

  4. “कोई दहलीज़ नहीं लांघता
    पर यह सभी जानते हैं
    वह अपनी अंटी में सहेजे हुए
    छोटे छोटे कंकरों से
    सितारों को गिराया करता है”
    xxx
    “ज़मीं तो ज़मीं
    फ़लक भी ख़ौफ़ज़दा है उससे
    वह आफ़्ताब को
    गिरा ही लेगा बिलआख़िर

    वह फिर से
    हवा सा फुर्रsss हो रहा है”

    बहुत ही ख़ूबसूरत नज़्म सम्मानीय रवि जी ! बहुत दिनों बाद ऐसी बेहतर रचना पढ़ने को मिली. हार्दिक शुभकामनाओं सहित नमन !

  5. पिंगबैक: बारिश में भीगते गर्मी के बिम्ब

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s